Tere Sang Yaara
4:47
Tere Sang Yaara
Provided to YouTube by Zee Entertainment Enterprises Limited Tere Sang Yaara · Atif Aslam Rustom ℗ 2016 Zee Music Company Released on: 2016-07-15 Actor: Akshay Kumar Actor: Ileana D'cruz Music Publisher: Zee Music Company Composer: Arko Lyricist: Manoj Muntashir Auto-generated by YouTube.
YouTubeAtif Aslam - Topic已浏览 3264万 次2019年10月29日
歌词
तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, करम ख़ुदाया है, तुझे मुझ से मिलाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊँ जो तू कर दे इशारा
कहीं किसी भी गली में जाऊँ मैं
तेरी ख़ुशबू से टकराऊँ मैं
हर रात जो आता है मुझे वो ख़्वाब तू
तेरा-मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझ में नूर है
मैं हूँ सूना सा एक आसमाँ, महताब तू
ओ, करम ख़ुदाया है, तुझे मैंने जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
तेरे बिन अब तो ना जीना गवारा
मैंने छोड़े हैं बाक़ी सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है, पहचान ले
सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
१०० बातों की एक बात है
मैं ना जाऊँगा कभी तुझे छोड़ के, ये जान ले
ओ, करम ख़ुदाया है, तेरा प्यार जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग, यारा, ख़ुश-रंग बहारा
मैं बहता मुसाफ़िर, तू ठहरा किनारा
反馈